Skip to main content

पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के सानिध्य में 24 अगस्त 2019 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का ठा. प्रियाकांत जू मंदिर, शांति सेवा धाम, वृंदावन में भव्य आयोजन किया गया। महोत्सव की शुरूआत महाराज श्री द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कथा पंडाल में हजारों की संख्या में आए भक्तो ने कन्हैया के आने की खुशियां मनाई।





पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के सानिध्य में 24 अगस्त 2019 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का ठा. प्रियाकांत जू मंदिर, शांति सेवा धाम, वृंदावन में भव्य आयोजन किया गया। महोत्सव की शुरूआत महाराज श्री द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कथा पंडाल में हजारों की संख्या में आए भक्तो ने कन्हैया के आने की खुशियां मनाई।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की शुरुआत बाल कृष्ण आरती के साथ विश्व शांति के लिए प्रार्थना के साथ की गई।
पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के सानिध्य में ठाकुर श्री प्रियाकांत जू मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव की शुरुआत बहुत ही सुन्दर बाल रूप श्री राधा के द्वारा दी हुई प्रस्तुति से हुई जिसने सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
विश्व शान्ति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की शुरुआत में भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री, प्रख्यात वक़ील श्री अरुण जेटली जी के निधन पर महाराज श्री ने सभी श्रद्धालुओं के साथ एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं ठा. श्री प्रियाकांत जू उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान दें ऐसी प्रार्थना की।
महोत्सव की शुरुआत में महाराज श्री ने भगवान श्याम सुंदर की 16 कलाओं के बारे में सभी भक्तों को विस्तार से बताया।
पूज्य महाराज श्री देवकीननंदन ठाकुर जी महाराज के सानिध्य में ठाकुर श्री प्रियाकांत जू मंदिर में बड़ी धूम धाम से श्री कृष्ण प्राकट्योत्सव मनाया गया इस उत्सव में देश- विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में भगवान प्रियाकांत जू के चरणों में अपनी हाजरी लगाई। एवं महाराज श्री के मुखाबिंद से निकले कृष्ण भजनों पर भक्त खूब झूमे और कृष्ण के जन्म की खुशियां मनाई। रंगारंग रोशनी में चमक रहे ठा. प्रियाकांत जू मंदिर की भव्यता भी मन मोह रही थी। इस मौके पर ठाकुर श्री प्रियाकांत जू मंदिर में विशेष सजावट की गई है।
पूज्य महाराज श्री द्वारा ठा. प्रियाकांत जू मंदिर में बाल गोपाल का अभिषेक किया गया और 108 श्रीमद्भावत कथा के मुख्य यजमान श्रीमती एवं श्री सुरेश चंद्र जी व् समस्त यजमानों के द्वारा भी बाल गोपाल का मंत्रोचारण के साथ अभिषेक किया गया उसके बाद सोने का मुकुट, लकुट व् बंशी कन्हैया को धारण कराई गई एवं जन्माष्टमी आयोजन में उपस्थित सभी कृष्ण भक्तों के द्वारा महाआरती की गई। नन्दोत्सव के अवसर पर मंदिर के कपाट खुलने पर, कान्हा के जन्म की खुशी में खिलौने, वस्त्र, रुपये, मिठाई, फल, मेवा लुटाए गए। पूज्य महाराज श्री के साथ देर रात तक चले भजनों में हर कोई उल्लास में डूबा रहा।

Comments

Popular posts from this blog

परम पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के सानिध्य में मोतीझील ग्राउंड, कानपुर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के षष्टम दिवस में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का सुंदर वर्णन भक्तों को श्रवण कराया। महाराज जी ने बताया की इस जीवन की कीमत केवल एक साधक ही जान सकता है क्योंकि यह मानव जीवन अनमोल है और इसको कुसंगति से बर्बाद नहीं करना चाहिए। इस चौरासी लाख योनियों में मानव जीवन को सर्वश्रेष्ठ माना गया है क्योंकि इसमें हमें प्रभु का नाम सुमिरन करने का सत्संग करने का अवसर प्राप्त होता है। रा म नाम सुमिरन से मानव जीवन का कल्याण हो जाता है। एक बार का प्रसंग बताते हुए महाराज जी ने कहा की एक आश्रम में एक शिष्य और गुरु जी थे किसी कार्य के कारण उनको आश्रम से बहार जाना पड़ा। शिष्य अकेला रह गया, तो वहां एक ग्रामीण आया उसने गुरूजी के विषय में पूछा की मुझे गुरूजी से मिलना है तब शिष्य ने बताया की गुरूजी तो नहीं है क्या मैं कुछ आपकी मदद कर सकता हूँ? उस आदमी ने बताया की मेरा लड़का बीमार है। तब शिष्य ने बताया की आप एक उपाय करे किसी स्थान पर तीन बार राम नाम लिखना और फिर उसको स्नान कराकर वो जल अपने ब
आज गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ठाकुर प्रियाकांत जू मंदिर, शांति सेवा धाम वृंदावन में गुरु पूजन करते हुए सभी शिष्य परिवार। || राधे राधे बोलना पड़ेगा ||