Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2019

|| Aaj Ka Shanti Sandesh ||

|| Aaj Ka Shanti Sandesh ||

विश्व शांति सेवा चैरिटेबल मिशन, कनाडा के तत्वाधान में पूज्य महाराज श्री के सानिध्य में 26 जुलाई से से 01 अगस्त 2019 तक Bhavani Shankar Mandir 90 Nexus Ave Brampton L6p 3R6 ( Near Hindu Sabha Mandir ) में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है।

विश्व शांति सेवा चैरिटेबल मिशन, कनाडा के तत्वाधान में पूज्य महाराज श्री के सानिध्य में 26 जुलाई से से 01 अगस्त 2019 तक Bhavani Shankar Mandir 90 Nexus Ave Brampton L6p 3R6 ( Near Hindu Sabha Mandir ) में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीराम कथा के पंचम दिवस पर महाराज श्री ने प्रभु श्रीराम के बाल्यकाल का वर्णन भक्तों को श्रवण कराया। श्रीराम कथा के पंचम दिवस की शुरूआत आरती और विश्व शांति के लिए प्रार्थना के साथ की गई। पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने कथा की शुरूआत करते हुए कहा कि श्रीराम की कथा हम सबको बहुत प्रेरणा देती है, शिक्षा देती है। जिन्होंने रामचरित्रमानस सुना है, पढ़ा है, गाया है, उन्हें पता है की गृहस्थ की मर्यादा क्या है ? संसार की मर्यादाएं क्या है ? बहुत आसान हो जाता है, बहुत सी समस्याओं का समाधान हो जाता है जिन्होंने रामचरित्रमानस में थोड़ा भी अपना ध्यान दिया है, उनके लिए गृहस्थ जीवन चलाना कोई बड़ी बात नहीं है। अगर हम बहुत युवा अवस्था में श्रीरामचरित्रमानस को पढ़ लें या जब शिशु गर्भ में होता है तो माता बाल कांड का पाढ़ करें तो उसी समय से शिशु को शिक

|| Aaj Ka Shanti Sandesh ||

विश्व शांति सेवा चैरिटेबल मिशन, कनाडा के तत्वाधान में पूज्य महाराज श्री के सानिध्य में 26 जुलाई से से 01 अगस्त 2019 तक Bhavani Shankar Mandir 90 Nexus Ave Brampton L6p 3R6 ( Near Hindu Sabha Mandir ) में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है।

विश्व शांति सेवा चैरिटेबल मिशन, कनाडा के तत्वाधान में पूज्य महाराज श्री के सानिध्य में 26 जुलाई से से 01 अगस्त 2019 तक Bhavani Shankar Mandir 90 Nexus Ave Brampton L6p 3R6 ( Near Hindu Sabha Mandir ) में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के चतुर्थ दिवस पर महाराज श्री ने प्रभु श्री राम के जन्म का वृतांत सुनाया। श्रीराम कथा के चतुर्थ दिवस की शुरूआत आरती और विश्व शांति के लिए प्रार्थना के साथ की गई। पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने कथा की शुरूआत करते हुए कहा कि एक प्रशन उठता है की जब भगवान सामर्थयवान है तो फिर इस धरती पर जन्म क्यों लेते है ? रामायण में इस बात का स्पष्टिकरण किया गया है की वो भक्तों का कल्याण करने के लिए आते हैं। राम इस धरती पर रावण को मारने के लिए नहीं आए थे, वो तो अपने भक्तों को सुख देने के लिए आए थे। अगर इससे भी उपर देखा जाए तो हम जानते कैसे की कोई भगवान हैं, हम नहीं जान पाते की भगवान कैसा दिखता है, उसका स्वरूप क्या है ? उसका स्वभाव क्या है ? ये सब तो भगवान के आने से ही पता चला है। भगवान धरती पर यह बताने आते हैं की मैं तुम्हारा पुत्र हूं, मैं तुम्हा

श्रावण शिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवरात्रि की महिमा का वर्णन किया

पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने श्रावण शिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवरात्रि की महिमा का वर्णन किया एवं इसके महत्व के बारे में बतायाक्या कहा महाराज श्री ने ? जानने के लिए देखिए ये वीडियो, इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें। #🔱हर हर महादेव

महादेव की आराधना के पर्व श्रावण मास की #शिवरात्रि की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। #Shivratri #ShravanShivratri

|| Aaj Ka Shanti Sandesh ||

विश्व शांति सेवा चैरिटेबल मिशन, कनाडा के तत्वाधान में पूज्य महाराज श्री के सानिध्य में 26 जुलाई से से 01 अगस्त 2019 तक Bhavani Shankar Mandir 90 Nexus Ave Brampton L6p 3R6 ( Near Hindu Sabha Mandir ) में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है।

 विश्व शांति सेवा चैरिटेबल मिशन, कनाडा के तत्वाधान में पूज्य महाराज श्री के सानिध्य में 26 जुलाई से से 01 अगस्त 2019 तक Bhavani Shankar Mandir 90 Nexus Ave Brampton L6p 3R6 ( Near Hindu Sabha Mandir ) में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीराम कथा के तृतीय दिवस पर श्रीराम का प्राकट्य दिवस मनाया एवं रामचरित्रमानस पर चर्चा की। कथा की शुरूआत सभी भक्तों ने मिलकर सर्वप्रथम अपने - अपने अराध्य के हाथ जोड़े और आरती और विश्व शांति के लिए प्रार्थना के साथ की गई। पूज्य श्री देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज ने कथा की शुरूआत करते हुए कहा कि आज हम प्रमुखता से भगवान श्री राघवेंद्र सरकार के प्राकट्य महोत्सव में सम्मिलित होंगे और "ऐसा मानते है की जो भगवान के मंगल में सम्मिलित होते है उनके जीवन में नित्य मंगल होते है।" रामचरित्रमानस के बारे में चर्चा करेंगे , जिससे हमें भी कुछ सिखने को मिले की भगवान श्री राम आज भी भारत बर्ष के सदस्य सर्वश्रेष्ठ, उत्तम, निर्विरोध, महापुरुष मर्यादाप्रुषोतम उन जैसा पुत्र, उन जैसा भाई, उन जैसा पिता, उन जैसा पति, और उन जैसा पवित्र चरित्र, किसी का

|| Aaj Ka Shanti Sandesh ||

कौन है आपका सच्चा साथी ?

ये कार्य करने वाले को कभी ना रोकें, वरना मिलेगा दंड

इन बातों से पता करें स्वर्ग मिलेगा या नर्क

|| Aaj Ka Shanti Sandesh ||

#आज_का_शांति_संदेश #ShantiKaSandesh #suvicharinHindi, 10suvicharinhindi #aajkavicharvideo

विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में 21 जुलाई से 23 जुलाई 2019 तक स्थान -टोरंटो, कनाडा हिन्दू प्रार्थना समाज टेम्पल में पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के मुखारबिंद से श्री कृष्ण कथा का आयोजन किया जा रहा है।

संतो का हक़ खाना सबसे बड़ा पाप है - पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी कलयुग में मानसिक रूप से किये गए पुण्यो का भी फल मिलता है - पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी संतो का संग आपका स्वाभाव, आचरण , किस्मत तक बदल देता है - पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी सेवा की शुरुआत आनंद से होती है - पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में 21 जुलाई से 23 जुलाई 2019 तक स्थान -टोरंटो, कनाडा हिन्दू प्रार्थना समाज टेम्पल में पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के मुखारबिंद से श्री कृष्ण कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्री कृष्ण कथा के द्वितीय दिन सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने महाराज जी के श्रीमुख से कथा का श्रवण किया। श्री कृष्ण कथा के द्वितीय दिवस की शुरुआत दीप प्रज्जवलन, भागवत आरती और विश्व शांति के लिए प्रार्थना के साथ की गई। कथा की शुरुआत में महाराज श्री ने बताया की आपने अपने जीवन में जो भी मानसिक पुण्य किया होगा उसका फल आपके जीवन में आपको जरूर मिलता है। महाराज श्री ने बताया की हमें अपने जीवन में संतो का संग जरूर करना चाहिए क्यूंकि संतो के

|| Aaj Ka Shanti Sandesh ||

|| Aaj Ka Shanti Sandesh || 

हाथों से हाथ मिलाएं, एकता अखंडता की मशाल जलाएं ।।

हाथों से हाथ मिलाएं, एकता अखंडता की मशाल जलाएं ।। मेरा भारत – मेरा स्वाभिमान अभियान से जुड़ने के लिए अपने मोबाइल से मिस्ड कॉल करें 1800-1020-519 या फिर  www.vssct.com  पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।

पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के सानिध्य में 20 जुलाई से 15 अगस्त तक कनाडा के विभिन्न- विभिन्न शहरों में शांति संदेश यात्रा के माध्यम से श्रीराम कथा एवं श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन किये जा रहें है।

पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के सानिध्य में 20 जुलाई से 15 अगस्त तक कनाडा के विभिन्न- विभिन्न शहरों में शांति संदेश यात्रा के माध्यम से श्रीराम कथा एवं श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन किये जा रहें है। जिसके चलते आज श्री रमेश सांगा जी मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट (कनाड़ा) एवं भक्तगण महाराज श्री के स्वागत के लिए उनके निवास पर भेंट करने पहुंचे। साथ ही श्री रमेश सांगा जी ने कथा प्रेमिओं को इन भव्य आयोजनों के बारे में जागरूक करने की बात कही।  # ThakurJiInCanada

“मेरा भारत - मेरा स्वाभिमान”

विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के समाज में एकता, अखंडता एवं सुंदर स्वच्छ समाज के निर्माण में सदैव भागीदार रहा है। आज समाज को जरूरत है एक ऐसी व्यवस्था की जहां हर देश प्रेमी, धर्म प्रेमी, सनातनी एकजुट हो सकें, अपने धर्म, देश के लिए कार्य कर सके, जहां ऊंच नीच जात पात से ऊपर उठकर कार्य किया जा सके। एक ऐसा स्थान जहां से पूरे विश्व को हम बता सकें की यदि हम एकजुट हो जाएं हर कार्य संभव है। इस व्यवस्था पर कई वर्षो के विचार विमर्श के बाद धर्मरत्न शांतिदूत पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने एक ऐसा अभियान चलाने, एक ऐसा परिवार बनाने का निर्णय लिया है जहां सब एकजुट होकर, देश के लिए कार्य करेंगे। पूज्य महाराज श्री ने इस अभियान का नाम दिया है “मेरा भारत - मेरा स्वाभिमान” देश में रहते हुए भी आपको देशभक्ति दिखाने का, समाज के लिए कार्य करने का अवसर नहीं मिल पाता है लेकिन अब मेरा भारत-मेरा स्वाभिमान अभियान से जुड़कर आपको मिलेगा मौका जिससे आप देशहित के लिए कार्य कर सकते हैं, अपने समाज के नई राह दिखा सकते हैं। अपने क्षेत्र में रह रहे अनाथ, बेसहारा, जरूरतमंदों की हर संभव मदद कर सकते हैं। देश और सम

आज पूज्य महाराज श्री एवं विजय शर्मा जी कनाडा पहुंचे जहां विश्व शांति सेवा चैरिटेबल मिशन कनाडा के सदस्यों व भक्तों द्वारा स्वागत किया गया।

आज पूज्य महाराज श्री एवं विजय शर्मा जी कनाडा पहुंचे जहां विश्व शांति सेवा चैरिटेबल मिशन कनाडा के सदस्यों व भक्तों द्वारा स्वागत किया गया।

|| Aaj Ka Shanti Sandesh ||

|| Aaj Ka Shanti Sandesh || 

आज शाम पूज्य महाराजश्री एवं विजय शर्मा जी ने वृन्दावन से कनाडा के लिए प्रस्थान किया।

आज शाम पूज्य महाराजश्री एवं विजय शर्मा जी ने वृन्दावन से कनाडा के लिए प्रस्थान किया, प्रस्थान से पूर्व ठा. श्री प्रियाकांत जू भगवान एवं पूज्य पिता जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया । राधे राधे।

|| Aaj Ka Shanti Sandesh ||

|| Aaj Ka Shanti Sandesh || 

आज गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर हजारों भक्त सद्गुरू पूज्य श्री श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के पूजन के लिए लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

आज गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर हजारों भक्त सद्गुरू पूज्य श्री श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के पूजन के लिए लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। जहां तक नजर जा रही है केवल भक्त ही नजर आ रहे हैं और सभी श्रद्धा पूर्वक गुरू जी का पूजन कर रहे हैं एवं आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
आज गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ठाकुर प्रियाकांत जू मंदिर, शांति सेवा धाम वृंदावन में गुरु पूजन करते हुए सभी शिष्य परिवार। || राधे राधे बोलना पड़ेगा ||

आप देख रहे है ठा. श्री प्रियाकांत जू मंदिर छटीकरा रोड वृन्दावन से "गुरु पूर्णिमा महोत्सव " द्वतीय दिवस का सीधा प्रसारण

राधे राधे आप देख रहे है ठा. श्री प्रियाकांत जू मंदिर छटीकरा रोड वृन्दावन से "गुरु पूर्णिमा महोत्सव " द्वतीय दिवस का सीधा प्रसारण

आज रात्रि में शांति सेवा धाम, वृन्दावन में पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के सानिध्य में सोशल मीडिया के विषय पर युवाओं से चर्चा की गई और उन्हें सोशल मीडिया का इस्तेमाल धर्म के प्रचार हेतु करने के लिए कहा गया।

आज रात्रि में शांति सेवा धाम, वृन्दावन में पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के सानिध्य में सोशल मीडिया के विषय पर युवाओं से चर्चा की गई और उन्हें सोशल मीडिया का इस्तेमाल धर्म के प्रचार हेतु करने के लिए कहा गया। महाराज श्री ने कहा कि मोबाईल का इस्तेमाल आप गलत काम के लिए भी कर सकते हैं और सही काम के लिए भी, ये आपने तय करना है कि आप इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं? इस अवसर पर महाराज श्री ने ABC WORLD MEDIA द्वारा बनाई गई APP "JAI HO INDIA" (ANDROID :-  https://t.co/0fFyAxEORn  IOS:-  ht tps://t.co/d1Jdytrh7e  ) के बारे में भी जानकारी दी और सभी भक्तों से निवेदन किया कि आप इस APP को इनस्टॉल अवश्य करें। इसके बाद श्री विजय शर्मा जी ने कहा कि "मेरा भारत-मेरा स्वाभिमान" परिवार के जो कोई भी कार्यकर्ता 5000 से ज्यादा मेंबर बनाएगा उसके लिए संस्था काठमांडू, नेपाल में आयोजित होने वाली कथा में रहने-खाने पीने की व्यवस्था निःशुल्क करेगी। ऐसे 11 कार्यकर्ताओं को मौका मिलेगा जो सबसे ज्यादा मेंबर बनाएंगे। यहां पर ABC WORLD MEDIA के CEO श्री अजय भाटीवाल द्वारा सभी भक्तों से निवेदन किया